
मॉल रोड शिमला से लोहे की रेलिंग चोरी
पी एस सदर में केस FIR संख्या 107/2020 U/S 379 IPC दिनांक 22.07. 2022 दर्ज की गई है। जिसमें मॉल रोड शिमला से लोहे की रेलिंग चोरी हो गई। इस संबंध में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी का सारा सामान भी बरामद किया गया है। आगे की जांच जारी है।