Rashifal 25 February 2024: आज रविवार का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, यहां पढ़ें मेष से मीन तक वालों का भाग्यफल

Read Time:7 Minute, 8 Second

वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं.

आज 25 फरवरी 2024, रविवार का दिन (25 February) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है.।

 

मेष राशि

उपाय- ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः

आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे. खुद को जरूरत से ज्यादा काम के नीचे न दबाएं. प्रयास सफल रहेंगे. कार्य को सुचारु रूप से पूर्ण कर पाएंगे. कार्य की प्रशंसा होगी. मित्र व संबंधियों का सहयोग मिलेगा. मानसम्मान मिलेगा. झंझटों में न पड़ें. बेचैनी रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. बड़ा कार्य करने का मन बनेगा. लाभ होगा.

 

वृष राशि

उपाय- ॐ श्री हनुमते रामदूताएं नमः

आज बेचैनी हो सकती है. आय के साधानों मै वृद्धि होगी. घर में अतिथियों का आगमन होगा. उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. घरबाहर प्रसन्नता रहेगी. किसी मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. मान बढ़ेगा. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. पार्टी व पिकनिक का आयोजन बनेगा. वाणी पर नियंत्रण रखे. आय में वृद्धि होगी. सेहत कमजोर रहेगी.

 

मिथुन राशि

उपाय- ॐ नमः शिवाय नमः

आज रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. पार्टनरों से सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. सट्टे व लॉटरी से दूर रहें. व्यस्तता रहेगी. पारिवारिक चिंता रहेगी.

 

कर्क राशि

उपाय- ॐ कलीं कृष्णाय नमः

आज मेहनत अधिक होगी. किसी अपने के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंचेगी. फिजूलखर्ची होगी. अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा. तनाव रहेगा. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. जल्दबाजी न करें.

 

सिंह राशि

उपाय- ॐ सों सोमाय नमः

आज सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा लाभदायक रहेगी. बड़ा काम करने का मन बनेगा. झंझटों से दूर रहें. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यस्तता रहेगी. घरपरिवार का सहयोग मिलेगा. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. प्रमाद न करें.

 

कन्या राशि

उपाय- ॐ श्री हनुमते रामदूताएं नमः

आज कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. नया काम प्रारंभ करने का मन बनेगा. छोटे भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे. नए अनुबंध हो सकते हैं. तत्काल लाभ नहीं होगा. जल्दबाजी न करें. आय बढ़ेगी. जोखिम न लें.

 

तुला राशि

उपाय- ॐ सों सोमाय नमः

आज पूजापाठ में मन लगेगा. सत्संग का लाभ मिलेगा. देवदर्शन की योजना बनेगी. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. सामाजिक कार्य करने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. आय में वृद्धि होगी. प्रसन्नता रहेगी. जोखिम लेने का साहस कर पाएंगे. प्रमाद न करें.

 

वृश्चिक राशि

उपाय- ॐ शं शनैश्चराय नमः

आज वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें. विवाद को बढ़ावा न दें. मेहनत अधिक होगी. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. कीमती वस्तुएं गुम हो सकती हैं. कुसंगति से बचें. वरिष्ठजनों की सलाह मानें. लाभ होगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. जोखिम न उठाएं.

 

धनु राशि

उपाय- ॐ बृं बृहस्पतये नमः

आज दांपत्य जीवन सुखमय होगा. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. आय में वृद्धि होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. घरबाहर मांगलिक कार्य हो सकता है. प्रसन्नता रहेगी. दूसरों की बातों में न आएं. लेनदेन में सावधानी रखें. लाभ होगा.

 

मकर राशि

उपाय- ॐ श्री हनुमते रामदूताएं नमः

आज नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. रोजगार मिलेगा. परीक्षा व प्रतियोगिता आदि में सफलता प्राप्त होगी. भाग्य का साथ रहेगा. कई दिनों से अटके काम अब पूर्ण होंगे. घरबाहर प्रसन्नता रहेगी. विवाद को बढ़ावा न दें.

 

कुंभ राशि

उपाय- ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः

आज रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा. मित्र व संबंधियों का सहयोग व मार्गदर्शन मिलेगा. कार्य का विस्तार हो सकता है. जरूरी कागजों को ध्यान से पढ़ें.

 

मीन राशि

उपाय- ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः

आज किसी के अनुचित व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. विवाद को बढ़ावा न दें. दुखद समाचार मिल सकता है. दूसरों से अपेक्षा न करें. स्वयं का कार्य खुद करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. व्यवसाय लाभदायक रहेगा. धैर्य रखें.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दाड़ी में रियल टाइम वाटर मानीटरिंग सिस्टम, सुधीर शर्मा ने धर्मशाला की जनता को दिया गिफ्ट
Next post प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम को संबोधित किया
error: Content is protected !!