बढ़ी BJP की मुसीबत! CM जयराम के गढ़ मंडी में भी बागियों की चुनौती, देखें पूरी लिस्ट।प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में भी बागी बीजेपी की राह में रोड़ा बन रहे हैं.यहां एक नहीं तीन बागी अपनी की पार्टी का खेल बिगाड़ रहे हैं. नामांकन वापसी के आखिरी दिन मंडी में 11 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ा, बावजूद इसके बीजेपी को 10 सीट में से तीन पर बागी उम्मीदवारों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल मंडी में 67 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में बागी उम्मीदवारों की संख्या डेढ़ दर्जन से ज्यादा है.
इस पर्वतीय प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 68 सीट के लिए 413 दावेदार मैदान में हैं. नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन राज्य में 92 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए. मंडी जिले की जोगिंदरनगर सीट से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन वापस नहीं लिया है और कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बीच, कांग्रेस के बागी उम्मीदवार लाल सिंह कौशल ने आपना नाम नाचन सीट से वापस ले लिया है, जहां से वह पार्टी के टिकट पर पिछला चुनाव हार गये थे.
AAP के गौरव शर्मा करेंगे बीजेपी को सपोर्ट
शिमला में आम आदमी पार्टी (आप) के बागी उम्मीदवार गौरव शर्मा ने अपना नामांकन शिमला (शहरी) सीट से वापस ले लिया है, लेकिन उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार संजय सूद का समर्थन करने का ऐलान किया है. शिमला जिले में आठ उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद कुल 50 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 15 सीट हैं और 91 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांगड़ा में 15 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव परिणाम आठ दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
BJP के बागी
– बीजेपी के पूर्व विधायक आनी से किशोरी लाल अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.
– नालागढ़ से केएल ठाकुर
– इंदौरा से मनोहर धीमान
– किन्नौर से तेजवंत नेगी
– देहरा से विधायक होशियार सिंह
– फतेहपुर से पूर्व सांसद कृपाल परमार
– बंजार से पूर्व सांसद महेश्वर सिंह के बेटे हितेश्वर सिंह
– सुंदरनगर से पूर्व मंत्री रूप सिंह के बेटे अभिषेक ठाकुर
– सदर सीट पर प्रवीण शर्मा अपनी ही पार्टी के खिलाफ
– रोहड़ से राजेंद्र धीरटा ने बागी तेवर अपनाया है.
– कांगड़ा से कुलभाष चौधरी
– सदर से सुभाष शर्मा
– कुल्लू से राम सिंह अपनी ही पार्टी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.
– मनाली से महेंद्र सिंह ठाकुर
– चंबा सदर विधानसभा सीट से इंदिरा कपूर
– हमीरपुर जिले के भोरंज सीट पर पवन कुमार
– नाचन से ज्ञानचंद
– बड़सर से संजीव शर्मा
– धर्मशाला से विपिन नैहरिय और मंडी सदर से परवीन शर्मा है
– हमीरपुर से नरेश दर्जी बीजेपी का खेल बिगाड़ने में लगे हैं.
http://dhunt.in/Eq1nc?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”
Average Rating