प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने NDTV से दिया इस्तीफा। उद्योगपतियों का हुआ मीडिया जगत में एकाधिकार।
प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने NDTV से दिया इस्तीफा।। प्रणव रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने न्यू डेल्ही टेलीविजन (NDTV) से इस्तीफा दे दिया है। दोनों ने बोर्ड ऑफ RRPR होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की जानकारी दी गई है। बता दें कि RRPR होल्डिंग एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी है, जिसके बाद एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन अब इस हिस्सेदारी को अडानी ग्रुप ने खरीद लिया है। RRPRH ने प्रणव रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है, 29 नवंबर को हुई बैठक में इस्तीफे को स्वीकार किया गया है।
कंपनी की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमे कहा गया है कि RRPRH ने सुदीप्त भट्टाचार्य, संजय पुगलिया, सेंथि सिन्निया चेंगलवरयन को बोर्ड का नया डायरेक्टर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया है। इससे पहले अगस्त माह में विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VCPL) एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी RRPR की 99.5 फीसदी हिस्सेदारी को खरीद लिया था। बता दें VCPL एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी है जिसमे 100 फीसदी हिस्सेदारी अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की है।
अडानी ग्रुप ने एनडीटीवी की 26 फीसदी की हिस्सेदारी को खरीदने का ऑफर दिया था, जिसके बाद कंपनी में 55.18 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रुप की हो जाएगी और वह कंपनी के मालिक बन जाएंगे। अक्टूबर माह में अडानी ग्रुप ने बीएसई और एनएसई को इस बात की जानकारी दी थी कि वीसीपीएल ने एनडीटीवी के पब्लिक शेयरहोल्डर्स को ओपेन ऑफर का प्रस्ताव दिया था। गौर करने वाली बात है कि प्रणव रॉय और राधिका रॉय के पास एनडीटीवी की 32.26 फीसदी हिस्सेदारी है।
http://dhunt.in/GdFbm?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “OneIndia”
Average Rating