MCD Exit Poll 2022: AAP को दिल्ली एमसीडी चुनाव में बढ़त, 149 से 171 सीटें मिलने की उम्मीद- एग्जिट पोल

MCD Exit Poll 2022: AAP को दिल्ली एमसीडी चुनाव में बढ़त, 149 से 171 सीटें मिलने की उम्मीद- एग्जिट पोल ।इंडिया टूडे ग्रुप एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल के अनुसार एमजीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक, आप को चुनाव में 149 से 171 सीटें मिल रही है.

वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर पर है. बीजेपी को चुनाव में 69 से 91 सीटों पर जीत मिल रही है. जबकि, कांग्रेस के खाते में 03 से 07 सीटें आ रही है. वहीं, 05 से 09 सीटों पर अन्य जीत दर्ज कर रहे हैं.

50 फीसदी हुई थी वोटिंग: दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे दो दिन बाद आने हैं. लेकिन एग्जिट पोल के हिसाब से किसकी सरकार बनेगी इसपर सबकी निगाहें टिकी है. गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीते रविवार को वोटिंग हुई. दिल्ली की जनता ने एमसीडी चुनाव में 50 फीसदी के लगभग वोटिंग किया. इस बार चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट बोल के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में बीजेपी को 35 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, जबकि, आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी वोट, और कांग्रेस को महज 10 फीसदी वोट मिल रहे हैं. गौरतलब है कि दिल्ली एमसीडी में बीते 15 सालों से बीजेपी का कब्जा रहा है. 2007 से बीजेपी लगातार चुनाव जीतती आ रही है. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों में आप को जोरदार बढ़त मिली है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, पूर्वांचली के 43 फीसदी वोटर आप को वोट देते नजर आ रहे हैं. जबकि, 37 फीसदी वोटरों ने बीजेपी को पसंद किया. 8 फीसदी कांग्रेस को और 12 फीसदी वोटरों ने अन्य को वोट देते नजर आ रहे हैं. जातिगत वोटरों की बात करें तो, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक 48 फीसदी पंजाबी ने आप को वोट दिया. वहीं, 24 फीसदी ने बीजेपी को वोट दिया. 8 फीसदी कांग्रेस और 10 फीसदी अन्य को वोट देते नजर आ रहे हैं.

वहीं, दिल्लीवासी के 42 फीसदी लोगों ने आप पर भरोसा जताया है. जबकि, 34 फीसदी लोगों ने बीजेपी को पसंद किया है. वहीं, 11 फीसदी कांग्रेस और अन्य को 13 फीसदी लोगों ने पसंद किया. बंगाली समुदाय में भी आप को बढ़त है. 41 फीसदी बंगाली समुदाय के लोगों ने आप को पसंद किया है. जबकि बीजेपी को 8 फीसदी लोगों ने और कांग्रेस और 9 फीसदी. दक्षिण भारतीय में से 58 फीसदी वोटर आप के पक्ष में दिखे. 23 फीसदी बीजेपी को, 9 फीसदी कांग्रेस और 10 फीसदी अन्य को.



Disclaimer: उपरोक्त आंकड़े इंडिया टूडे ग्रुप एक्सिस माय इंडिया एक्जिट पोल से लिए गये हैं, प्रभात खबर. कॉम इसकी पुष्टी नहीं करता.

Source : “प्रभात खबर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रामपुर जिला शिमला के समीप एक कार (एचपी10-2666) दुर्घटनाग्रस्त
Next post Tilak Benefits: पूजा के समय माथे क्यों लगाया जाता है, जानें इसका कारण, महत्व और नियम