हिमाचल CM को कोविड, राज्यपाल की छुट्टी- 24 तक कैबिनेट गठन न हुआ तो अगले साल होगा

हिमाचल CM को कोविड, राज्यपाल की छुट्टी- 24 तक कैबिनेट गठन न हुआ तो अगले साल होगा। बैठक में पहले 21 विधायकों का लेट आना, वक्त दोपहर तीन बजे का था, लेकिन शाम करीब साढ़े सात बजे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) का पहुंचना.

शपथ के बाद कैबिनेट के लिए विधायकों के नाम पर असमंजस और फिर सीएम सुक्खू का कोरोना पॉजिटिव होना.

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में शायद ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार बनने के करीब दो हफ्ते बाद भी कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है. लिहाजा, अगर 24 दिसंबर तक कैबिनेट मंत्रियों की शपथ हुई तो ठीक, नहीं तो नए साल का इंतजार करना पड़ सकता है.

CLP नेता चुने जाने के 12 दिन बाद भी मंत्रिमंडल पर फैसला नहीं

विधानसभा चुनाव के परिणाम आठ दिसंबर को आए थे और 11 दिसंबर को सुक्खू ने प्रदेश के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. लेकिन 12 दिन बाद भी मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया है. अब तक की स्थिति को देखते हुए माना ये जा रहा है कि कांग्रेस की गुटबाजी सुक्खू के मंत्रिमंडल विस्तार में देरी का सबब बनी है.

दरअसल सुक्खू ने हॉली लॉज से कांग्रेस के मुख्यमंत्री बनने का रिवाज तोड़ दिया है. ऐसे में प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रतिभा और सुक्खू गुट में बंटती नजर आ रही है. हालांकि, काफी जद्दोजहद के बाद सुक्खू मुख्यमंत्री तो चुने गए हैं, लेकर कैबिनेट गठन के लिए वो स्वतंत्र नहीं हैं.

लंबा खिंच सकता है कैबिनेट गठन का इंतजार

दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हैं और दिल्ली में आइसोलेट हैं. सुक्खू का कोरोना टेस्ट होना है. ऐसे में अगर सुक्खू की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो वो शुक्रवार तक शिमला लौट सकते हैं और फिर 24 दिसंबर तक कैबिनेट गठन तय माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि मंत्रियों को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी. वहीं 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर हिमाचल से बाहर छुट्टी पर रहेंगे. ऐसे में ये तय है कि अगर 24 दिसंबर तक मंत्रिमंडल की शपथ नहीं हुई तो नए साल यानी 2023 का इंतजार करना होगा.

हिमाचल: जब CM सुक्खू ने कहा था,ड्राइवर को कमरा दीजिए,मैं डोरमेट्री में सो जाऊंगा

पार्टी को जोड़कर रखना है तो हाईकमान को लेना होगा फैसला

सुक्खू के CM तय होने के बाद हॉली लॉज समर्थकों को आस थी कि कम से कम उपमुख्यमंत्री पद हॉली लॉज को मिल जाएगा. लेकिन मुकेश अग्निहोत्री के उपमुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अब मंत्री पद की आस है.

वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा था कि जब प्रदेश में कांग्रेस वीरभद्र सिंह के नाम पर चुनाव लड़कर जीती है तो उनके कद का ख्याल जरूर रखा जाएगा.

लिहाजा प्रतिभा खेमे के विधायकों की संख्या 16 होने के चलते अब कांग्रेस हाईकमान का इस तरफ खासा ध्यान है ताकी प्रदेश में पार्टी एकजुट रहे.

सुक्खू CM हैं, लेकिन कैबिनेट बनाने के लिए स्वतंत्र नहीं

हाल ही में सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट गठन के लिए विधायकों की लिस्ट के साथ दिल्ली जाने ही वाले थे. जैसे ही प्रतिभा सिंह को इसकी जानकारी लगी वो विक्रमादित्य सिंह के साथ केंद्रीय नेतृत्व से मिलने पहुंच गईं. सियासी गलियारों में चर्चा ये चल रही है कि प्रतिभा सिंह का यह दिल्ली दौरा विक्रमादित्य सिंह के मंत्री पद के लिए था. ऐसे में नजर यही आता है कि हिमाचल में कांग्रेस दो धड़ों बंटी है. इसी वजह से पार्टी हाईकमान सीएम सुक्खू और प्रतिभा सिंह के नेतृत्व वाले गुटों से मंत्रिमंडल के लिए चेहरों को चुनने में नाकाम है.

हिमाचल की स्टेयरिंग सुक्खू के हाथ, बैकसीट पर बैठने को क्यों मजबूर प्रतिभा सिंह?

कई विधायक अभी भी दिल्ली में

सूत्रों के मुताबिक सुक्खू ने कैबिनेट मंत्रियों के नाम तय कर अपनी एक लिस्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी थी. लेकिन दूसरे गुट ने भी अपने विधायकों के लिए कैबिनेट में पद की मांग की है. ये नाम पहले ही तय हो जाते लेकिन इस बीच नुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव हो गए. ऐसे में कैबिनेट रैंक के दावेदार जोरदार पैरवी कर रहे हैं.

कई विधायक तो अभी दिल्ली में ही डेरा डाले हुए हैंं माना ये भी जा रही है कि कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने भी विधायकों की लिस्ट तैयार की है. जिसे अप्रूवल के लिए आलाकमान को भेजा गया है.

सुक्खू के लिए सरकार चलाना आसान नहीं

सुक्खू CM बन चुके हैं और सबको साथ लेकर चलने की बात कर रहे हैं. लेकिन जिस तरह के समीकरण हैं उससे सुक्खू के लिए सरकार चलाने की राह आसान नहीं नजर आ रही है. इसके पीछे के कई कारण नजर आते हैं जिनमें से एक गुटबाजी को नियंत्रित करना है, जो सुक्खू के CM बनने के वक्त से ही दिख रही है.

इसके अलावा विधायकों का बागी होना भी सुक्खू के सामने चुनौती है. कांग्रेस में मंत्री पद के कई दावेदार हैं और अगर जरा सी चूक हुई तो भारी पड़ सकती है.

हॉली लॉज से मुख्यमंत्री मिलने का रिवाज तोड़ने के बाद की स्थिति भी सुक्खू के लिए बड़ी चुनौती है. क्योंकि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह के करीबी 16 विधायक जीत कर आए हैं. लिहाजा उन्हें खुश रखना सुक्खू की अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी. इसके साथ ही सुक्खू की सबसे पड़ी परीक्षा है जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना. कांग्रेस ने चुनाव से पहले कई बड़े वादे किए थे. OPS एक बड़ा मुद्दा है. इसके साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए महीना देने का भी ऐलान किया गया था. अगर सुक्खू इन वादों को पूरा करते हैं तभी सरकार चलाने में पास हो पाएंगे.

मंत्रिमंडल गठन नहीं होने से कामकाज प्रभावित

मंत्रिमंडल गठन में लेटलतीफी से सबसे ज्यादा धक्का प्रदेश के विकास कार्यों को लग रहा है. दरअसल पहले प्रदेश में दो महीने तक आचार संहिता लगी रही और अब कैबिनेट गठन में देरी हो रही है. ऐसे में प्रदेश के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ना तो विकास कार्यों के लिए बजट का प्रावधान हो रहा है और ना ही कोई योजना शुरू हो पा रही है.

पहली कैबिनेट में देंगे OPS- CM सुक्खू

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद CM सुक्खू आईसोलेट हैं. लेकिन लगातार एक्शन मोड में हैं. इसका अंदाजा पिछली सरकार के फैसलों को पलटने से लगाया जा सकता है. इसी के साथ सुक्खू ने बीते रोज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ये भी कहा है कि उन्हें जनता से किए अपने वादे याद हैं. OPS को लेकर उन्होंने कहा कि वे पहली कैबिनेट में ही पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेंगे. लेकिन सवाल ये है कि पहली कैबिनेट बैठक आखिर कब होगी?

Source : “क्विंट हिंदी”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post LPG Price Updates: नए साल में सरकार देने जा रही बड़ी खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दामों में हो सकती है ये भारी-भरकम कमी!
Next post फेफड़ों में जमा बलगम को निकाल देगा ये आसान घरेलू उपाय, सर्दी-खांसी में मिलेगा आराम