LPG Price Updates: नए साल में सरकार देने जा रही बड़ी खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दामों में हो सकती है ये भारी-भरकम कमी!

Read Time:4 Minute, 16 Second

LPG Price Updates: नए साल में सरकार देने जा रही बड़ी खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दामों में हो सकती है ये भारी-भरकम कमी!महंगे एलपीजी सिलेंडर की मार सह रहे लोगों को नए साल में बड़ी राहत मिल सकती है. इस साल जुलाई के बाद से अब तक इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में 30 प्रतिशत तक की कमी आ चुकी है.

जबकि भारत में एलपीजी सिलेंडर के दाम तब से अब तक 1056 रुपये पर ही बने हुए हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में एलपीजी के दामों (LPG Price) में सरकार बड़ी छूट देने का ऐलान कर सकती है. ऐसा हुआ तो नए साल की शुरुआत में यह खबर लोगों के लिए बहुत सुकून पहुंचाने वाली होगी.

जुलाई 2022 के बाद से दामों में नहीं हुआ बदलाव

बताते चलें कि भारत में अपनी जरूरत के अनुसार तेल-गैस का पर्याप्त उत्पादन नहीं होता. ऐसे में उसे सप्लाई के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता है. इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव से भारत में भी तेल और गैस के दाम ऊपर-नीचे होते रहते हैं. सरकार ने तेल-गैस के दाम तय करने का अधिकार सरकारी कंपनियों (Oil Marketing Companies) को दे रखा है. इन कंपनियों ने 6 जुलाई 2022 के बाद से एलपीजी के दामों (LPG Price) में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया है. जबकि इसी अवधि में अब तक इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल-गैस (Crude Oil) के दाम 30 प्रतिशत तक गिर चुके हैं. यानी कंपनियां काफी सस्ते में तेल-गैस खरीदकर लोगों को महंगे दामों में बेच रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 प्रतिशत तक घटे दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अक्टूबर 2022 में कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल हुआ करते थे. उस दौरान देश में एलपीपीजी सिलेंडर 899 रुपये में मिल रहा था. उसके बाद से सरकार अब तक इस दाम में करीब 150 रुपये की बढ़ोतरी कर चुकी है. जबकि इंटरनेशनल मार्केट में तेल के दाम अब घटकर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुके हैं. यानी कि तेल के दाम अक्टूबर 2021 से भी कम हो चुके हैं. इस हिसाब से माना जा रहा है कि सरकार नए साल में एलपीजी सिलेंडरों पर 150 रुपये तक की कमी(LPG Price) का ऐलान कर सकती है.

राजस्थान सरकार के दांव से बढ़ा दबाव

राजस्थान में अगले साल असेंबली के चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए गहलोत सरकार ने बड़ा दांव खेला है. सीएम अशोक गहलोत ने ऐलान किया है कि राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 से लोगों को घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये (LPG Price) में उपलब्ध करवाए जाएंगे. जबकि जयपुर में इस वक्त एलपीजी सिलेंडर की मौजूदा कीमत 1056 रुपये चल रही है. यानी गहलोत सरकार लोगों को अगले साल आधे से भी कम दाम में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी.

राजस्थान सरकार के इस दांव से भी केंद्र सरकार पर एलपीजी की कीमतें घटाने का दबाव बढ़ गया है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस संबंध में अहम घोषणा हो सकती है. फिलहाल मुंबई में 1052.50 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये, दिल्ली में 1053, पटना में 1151, लखनऊ में 1090 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा है.

Source : “Zee News”

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खत्म होगी 10 महीने पुरानी रूस-यूक्रेन जंग, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा?
Next post हिमाचल CM को कोविड, राज्यपाल की छुट्टी- 24 तक कैबिनेट गठन न हुआ तो अगले साल होगा
error: Content is protected !!