
मरने से पहले सतीश कौशिक के आखिरी शब्द- मुझे बचा लो… मैं मरना नहीं चाहता… वंशिका के लिए… अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन की खबर पर अभी भी लोगों को यकीन नहीं हो रहा है। सतीश कौशिक के निधन के बाद अब उनके मैनेजर संतोष राय से ई टाइम्स ने बातचीत की है और सतीश के आखिरी पलों की एक एक सेकेंड की जानकारी ली है।
दरअसल, सतीश के आखिरी पलों में उनके मैनेजर ही उनके साथ थे। दरअसल, डिनर के कुछ समय बाद ही सतीश की तबीयत खराब होने लगी थी।
8 मार्च की दास्तां के बारे में बात करते हुए संतोष ने बताया कि इस दौरान वो ही सतीश के साथ थे। उन्होंने बताया कि रात 8:30 डिनर किया था। क्योंकि अगले दिन 9 मार्च को सुबह 8:50 पर उनकी मुंबई के लिए फ्लाइट थी। उन्होंने कहा, “संतोष सो जाते हैं, हमें सुबह फ्लाइट पकड़नी है. मैंने कहा, ठीक है सरजी।” इसके बाद मैं अपने कमरे में सोने के लिए चला गया।
संतोष ने बताया कि करीब 11 बजे उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, “संतोश इधर आओ, मेरे वाईफाई का पासवर्ड सेट कर दो मुझे ‘काजग 2′(फिल्म को सतीश जी ने डायरेक्ट किया है शूटिंग पूरी हो चुका है हालांकि एडिटिंग का काम चल रहा है) देखनी है। साढ़े 11 बजे उन्होंने फिल्म देखनी शुरू और इसके बाद मैं अपने कमरे मे चला गया।”
इसके बाद 12:05 पर उन्होंने जोर जोर से मेरा नाम चिल्लाया, मैं दौड़ता हुआ उनके पास पहुंचा और उसने पूछा क्या हुआ सर? क्यों चिल्ला रहे हो? आपने मुझे कॉल क्यों नहीं कर दिया? उन्होंने कहा, “सुनो, मुझे सांस लेने में बहुत दिक्कत हो रही है। मुझे डॉक्टर के पास ले चलो।”
संतोष ने बताया कि इसके तुरंत बाद मैं और वो गाड़ी में बैठे और ड्राइवर और उनके बॉडीगार्ड के साथ हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि संतोष 34 सालों से सतीश कौशिक के साथ हैं। संतोष ने बताया कि गाड़ी में बैठने के बाद उनके सीने में दर्द तेज से बढ़ रहा था और वो चिल्लाए ‘जल्दी चलो हॉस्पिटल।’
इसके साथ ही संतोष ने सतीश कौशिक के आरिखी शब्दों के बाद में बात करते हुए कहा, “उन्होंने मेरे कंधे पर अपने सिर रखा और बोले, संतोश मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो। इसके बाद हम 8 मिनट के अंदर हॉस्पिटल पहुंच गए थे क्योंकि सड़क एकदम खाली थी शायद होली के कारण। हालांकि अस्पताल में अदर जाते वक्त ही वो पूरी तरह से बदहवास हो चुके थे।”
गाड़ी में उन्होंने मुझसे कुछ बातें की, “मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा। शशि और वंशिका का ख्याल रखना”
By Filmi Beat