PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर केंद्र सख्त, पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट

Modi

PM मोदी की सुरक्षा में चूक पर केंद्र सख्त, पंजाब सरकार से मांगी रिपोर्ट। पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले को लेकर केन्द्र सख्त हो गया है. इस मामले में केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. केन्द्र ने पूछा है कि घटना के बाद पंजाब सरकार ने क्या कार्रवाई की है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट की मांग की गई है.

बता दें, बीते साल 5 जनवरी को पीएम मोदी जब पंजाब गये थे तो उनकी सुरक्षा में चूक हो गयी थी.


कैसे हुई थी सुरक्षा में चूक: दरअसल, साल 2022 की पांच जनवरी को पीएम मोदी फिरोजपुर के दौरे पर थे. पीएम मोदी पंजाब में सड़क मार्ग से बठिंडा से फिरोजपुर जा रहे थे. लेकिन 20 मिनट तक एक पीएम मोदी के काफिले को फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा था. इसका कारण था कि फ्लाईओवर पर अचानक से बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी आ गये थे. जिस कारण प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही रुकना पड़ा था. सबसे बड़ी बात की जिस इलाके में पीएम का काफिला रुका था वो आतंकियों और तस्करों का गढ़ माना जाता है.

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की कमेटी: वहीं, इस घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट की सेवानिवृत्त जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा को दी गई थी. इस जांच कमेटी में केंद्र और राज्य सरकार के भी कई अधिकारियों शामिल थे. यह कमेटी सुरक्षा में हुई चूक समेत घटना की सभी पहलुओं की जांच की थी.

गन कल्चर के खिलाफ मान सरकार का बड़ा एक्शन, 813 लाइसेंस रद्द, पंजाब में 3.73 लाख से ज्यादा लोगों के पास हथियार
पंजाब सरकार पर लगा था आरोप: वहीं, घटना के बाद गृह मंत्रालय पंजाब सरकार पर कई आरोप लगाये थे. गृह मंत्रालय ने कहा था कि पंजाब सरकार को पीएम के कार्यक्रम और रूट के बारे में पहले ही इन्फॉर्म कर दिया था. लेकिन, फिर भी पंजाब सरकार ने लापरवाही दिखाई. यहां, तक की सुरक्षा को लेकर भी जरूरी इंतजाम नहीं किए थे. गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि जब रूट में बदलाव किया गया तो पंजाब सरकार को अतिरिक्त सुरक्षा करनी चाहिए थी. लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं था.

By प्रभात खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, सरकार को घेरने का करेंगे प्रयास
Next post सोमवार, 13 मार्च 2023: आज शिवजी की कृपा से किसे होगा व्यापार और नौकरी में लाभ, जानें अपना राशिफल।