उत्तराखंड के विकासनगर में टोंस नदी में गिरी कार, हिमाचल के चार लोगों की मौत

विकासनगर में टोंस नदी में गिरी कार, हिमाचल के चार लोगों की मौत। ऊत्तराखंड में सड़क हादसे में हिमाचल के चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार विकासनगर से हिमाचल की ओर जा रही थी, तभी कार क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी

.वहीं सभी मृतकों के शव एसडीआरएफ की टीम ने टोंस नदी से बरामद कर लिए हैं.

विकासनगर: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं विकासनगर से हिमाचल की ओर जा रही एक कार क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर टोंस नदी में जा गिरी. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. सूचना पर कानूनगो चकराता खजान सिंह असवाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं एसडीआरएफ की टीम ने शवों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया.

अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरी कार: बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे वाहन संख्या HP08-14323 विकासनगर से नेरवा हिमाचल प्रदेश की तरफ जा रही थी. कार क्वानू मीनस मोटर मार्ग पर आसोई के पास अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव घटना से करीब 350 मीटर दूर टोंस नदी से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया. वहीं घटना में हताहत चारों लोग हिमाचल के बताए जा रहे हैं.

घटना की सूचना परिजनों को दी: चकराता तहसील के कानूनगो को खजान सिंह असवाल ने बताया कि मृतकों की पहचान संदीप (34) पुत्र आत्मा राम ग्राम धराग, तहसील चौपाल, जिला शिमला, अमरजीत (36) पुत्र स्वर्गीय मस्तराम ग्राम बगार, तहसील चौपाल, जिला शिमला, प्रवीण जिंटा पुत्र केवल राम ग्राम ढाडू, तहसील नेरवा, जिला शिमला, मोहित मिंटा (28) पुत्र कानसिंह ग्राम कलारा तहसील नेरवा जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. कानूनगो खजान सिंह असवाल ने बताया कि पुलिस-प्रशासन द्वारा घटना की जांच की जा रही है.

By ETV Bharat हिंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस; यौन उत्पीड़न वाले बयान पर स्पेशल CP हुड्डा ने की मुलाकात, जानें कांग्रेस सांसद क्या बोले?
Next post Ind Vs Aus 2nd ODI: टीम इंडिया की सबसे शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने किया चारों खानें चित