मारुती सुजुकी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद की अपनी सबसे सस्ती कार, मात्र 3.50 लाख रुपए थी कीमत

मारुती सुजुकी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बंद की अपनी सबसे सस्ती कार, मात्र 3.50 लाख रुपए थी कीमत।देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी ने एक चौकाने वाला फैसला लिया है। कंपनी के इस फैसले से उसके ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है।

कंपनी ने देश की सबसे सस्ती कार Alto 800 को बंद करने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एंट्री-लेवल मॉडल, Alto 800 को बंद कर दिया है। कंपनी ने इस लोकप्रिय हैचबैक का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। कंपनी अब स्टॉक में बची हुई यूनिट्स ही बेच पाएगी।

BS6 फेज 2 नॉर्म्स है Alto 800 को बंद करने

Maruti Suzuki Alto 800 discontinued : जानकारी के मुताबिक इस एंट्री-लेवल हैचबैक को बंद करने की वजह सेगमेंट में कम बिक्री और 1 अप्रैल से लागू हो रहे BS6 फेज 2 नॉर्म्स हैं। कम बिक्री के चलते BS6 फेज 2 के अनुरूप ऑल्टो 800 को अपग्रेड करने के लिए खर्चा करना कंपनी के लिए व्यवहारिक नहीं होता। लगभग 450,000 यूनिट्स के साथ वित्त वर्ष 2016 में एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट बाजार का लगभग 15% था. जबकि वित्त वर्ष 23 में, यह लगभग 250,000 यूनिट्स के साथ 7% से कम रह गया है।

3.54 लाख से शुरू थी कीमत

Maruti Suzuki Alto 800 discontinued : मारुति की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है। कार को बंद किए जाने के साथ, ऑल्टो K10 अब मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती कार रह जाएगी। ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) के बीच है।

ऑल्टो 800 में 796cc का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48PS की अधिकतम शक्ति और 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सीएनजी का भी विकल्प है। सीएनजी मोड में पावर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 41PS और 60Nm तक गिर जाते हैं. 5-स्पीड मैनुअल ही एकमात्र ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध है।


मारुती ने 23 साल पहले लॉन्च की थी Alto 800

Maruti Suzuki Alto 800 discontinued : Maruti Suzuki Alto 800 को भारत में 2000 में लॉन्च किया गया था। मारुति ने 2010 तक इस कार की 1,800,000 यूनिट्स बेचीं. Alto K10 ने 2010 में बाजार में प्रवेश किया. 2010 से अब तक, कार निर्माता ने Alto 800 की 1,700,000 यूनिट्स और ऑल्टो के10 की 950,000 यूनिट्स बेचीं।

By IBC24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Navpancham Yog: 300 साल बाद बना ऐसा ताकतवर योग, बदल देगा इन राशि वालों का नसीब, नोटों में खेलेंगे!
Next post एक अप्रैल से पेनकिलर, डायबिटीज और दिल की दवाएं हुई महंगी, यहाँ जानिए कहाँ से ले सकते सस्ती दवाइयां