हमीरपुर 30 नवंबर। विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि विद्युत विभाग की ओर से विद्युत मीटर संख्या को उपभोक्ता के आधार कार्ड से जोडऩे की प्रकिया एक अक्तूबर से शुरू की गई है। ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि ई-केवाईसी के दौरान जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, घरेलू बिजली बिल और मोबाईल नंबर को उपलब्ध रखे। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता किसी कारणवश अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवा सके हैं वह 7 दिसंबर 2024 से पहले विद्युत उप मंडल कार्यालय में अपनी ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को ग्राम पंचायत लंबलू, ग्राम पंचायत डबरेड़ा, ग्राम पंचायत चमनेड़, ग्राम जीवीं, ग्राम पंचायत बफड़ीं, 3 दिसंबर को ग्राम पंचायत भरठयान, ग्राम पंचायत गसोता, ग्राम पंचायत धलोट, विद्युत अनुभाग बोहनी, 4 दिसंबर को ग्राम पंचायत करहा पीपलू, ग्राम भ्याड़, ग्राम पंचायत महल, विद्युत अनुभाग ताल, ग्राम अम्नेड तथा 5 दिसंबर को ग्राम पंचायत धरोग, विद्युत अनुभाग भिड़ा, ग्राम कोहली इसी प्रकार 6 दिसंबर को ग्राम पंचायत चौकी कनकरी, विद्युत अनुभाग टिक्कर, ग्राम पंचायत पटेरा ग्राम समराला के लोग ई-केवाईसी करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी न करने वाले उपभोक्ता बिजली बिल में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। इसलिए, सभी विद्युत कनेक्शनधारक ई-केवाईसी अवश्य करवाएं।