कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर नर्सिंग स्कूल और दिव्य ज्योति स्कूल मंडी के प्रशिक्षुओं ने निकाली जागरूकता रैली  

मंडी, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर नर्सिंग स्कूल क्षेत्रीय अस्पताल मंडी तथा दिव्य ज्योति स्कूल के क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के प्रशिक्षुओं ने कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक करने के लिए मंडी शहर में जागरूकता रैली निकाली। महात्मा गांधी जी की पुन्यतिथि पर हर वर्ष कुष्ठ रोग निवारण दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने जन-जन की यही आवाज़, कुष्ठ मुक्त रहे समाज नारे लगाकर लोगों को कुष्ठ  रोग के प्रति जागरूक किया।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र भारद्वाज ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  जिला की समस्त पंचायतों की ग्राम सभाओं में जिला पंचायत अधिकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई।  लोगों को इस रोग निवारण के प्रति जागरूक करने के लिए 30 जनवरी से 14 फरवरी तक जागरूकता अभियान चलेगा। उन्होंने कहा की इस रोग से लोगों को घबराना नहीं चाहिए। अगर किसी को लक्षण दिखाई देते हैं तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर चेकअप करवाए। ताकि उपचार से समय रहते दवा से रोग की रोकथाम की जा सके।
डॉ नरेद्र भारद्वाज ने बताया कि कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करने और उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कुष्ठ रोग एक बहुत ही कम संक्रामक रोग है जो चमड़ी में दाग तथा उस दाग में सुनापन व दर्द का एहसास होना या एहसास न होना रोग की पहचान होती है। इसके अलावा हाथ पैर में सूजन वह आंखों में कमजोरी चेहरे कान में सूजन आना जैसे लक्षण होते हैं। उन्होंने  बताया कि जिला मंडी में बहुत ही कम कुष्ठ रोगी हैं और बहुत ज्यादा रोगी ठीक होकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है सिंचाई योजना भकरेड़ी का पंप हाउस
Next post टीबी उन्मूलन को लेकर ज़िला भर में आयोजित होंगे नि-क्षय शिविर