टीबी उन्मूलन को लेकर ज़िला भर में आयोजित होंगे नि-क्षय शिविर

चम्बा, 30 जनवरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी विपिन ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत   ज़िला भर में 1 से 28 फरवरी तक टीवी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नि-क्षय शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसके लिए विभाग ने नि-क्षय वाहन का रूट प्लान जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नि-क्षय वाहन जारी रूट प्लान के अनुसार विभाग के चिकित्सा अधिकारी विभिन्न चिकित्सा खंडो के चिन्हित ग्राम पंचायतों में जाकर नि-क्षय शिविर के माध्यम से  संवेदनशील एवं क्षय रोग के संभावित लक्षणों युक्त लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नि-क्षय वाहन के जारी रूट के अनुसार चिकित्सा खंड भरमौर में 1 से 5 फरवरी तक नि-क्षय शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें 1 फरवरी को ग्राम पंचायत कुलेठ के गाँव कुलेठ व ग्राम पंचायत देओल के गांव देओल, 2 फरवरी को ग्राम पंचायत तुन्दाह के गांव तुन्दाह व ग्राम पंचायत मन्दाह के गांव मन्दाह में शिविर आयोजित किया जाएगा। इसी तरह 3 फरवरी को ग्राम पंचायत चन्हौता के गांव चन्हौता तथा ग्राम पंचायत डल्ली के गांव डल्ली, 4 फरवरी को ग्राम पंचायत खणी के गांव खणी व ग्राम पंचायत गरीमा के गांव गरीमा, 5 फरवरी को ग्राम पंचायत गरोला के गांव गरोला और ग्राम पंचायत उलांसा के गांव उलांसा में नि-क्षय शिविर आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि 6 से 10 फरवरी तक चिकित्सा खंड चूड़ी में टीवी उन्मूलन को लेकर शिविर आयोजित होंगे जिसमें 6 फरवरी को ग्राम पंचायत सुनारा के गांव कुण्डी व ग्राम पंचायत बैली के गांव छतरेडी, 7 फरवरी को ग्राम पंचायत बाट के गांव जमुहार और 8 फरवरी को ग्राम पंचायत कुठेड़ के गांव धुलाडा तथा 9 फरवरी को ग्राम पंचायत रठियार के गांव गेट में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इसी तरह चिकित्सा खंड पुखरी में 11 से 15 फरवरी तक नि-क्षय शिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 11 फरवरी को ग्राम पंचायत साहू के गांव साहू, 12 फरवरी को ग्राम पंचायत सिलाघ्राट के गांव सिलाघ्राट व ग्राम पंचायत जडेरा के गांव जडेरा, 13 फरवरी को ग्राम पंचायत चनेड के गांव चनेड तथा ग्राम पंचायत द्रडा के गांव द्रडा में शिविर आयोजित होंगे। इसी तरह 14 फरवरी को ग्राम पंचायत राजनगर के गांव राजनगर तथा 15 फरवरी को ग्राम पंचायत पुखरी के गांव पुखरी में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

चिकित्सा खंड तीसा में 16 से 20 फरवरी के बीच टीबी उन्मूलन अभियान के तहत विभिन्न शिविर आयोजित होंगे जिसमें 16 फरवरी को ग्राम पंचायत कोहाल के गांव कोहाल व ग्राम पंचायत डुगली के गांव डुगली, 17 फरवरी को ग्राम पंचायत थली के गांव थली व ग्राम पंचायत गड़फरी के गांव गड़फरी में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा 18 फरवरी को देवीकोठी गांव देवीकोठी व ग्राम पंचायत बैरागढ़ के गांव बैरागढ़, 19 फरवरी को ग्राम पंचायत सनवाल के गांव सनवाल तथा  20 फरवरी को ग्राम पंचायत भराड़ा के गांव भराड़ा में शिविर आयोजित होगा।

चिकित्सा खंड किहार में भी 21 से 25 फरवरी तक टीवी उन्मूलन अभियान के तहत विभिन्न शिविर आयोजित किये जायेंगे जिसमें 21 फरवरी को ग्राम पंचायत सलवां के गांव सलवां, 22 फरवरी को ग्राम पंचायत सुंडला के गांव सुंडला, 23 फरवरी को ग्राम पंचायत ब्रंगाल के गांव ब्रंगाल और 24 फरवरी को ग्राम पंचायत बग्गी के गांव बग्गी तथा 25 फरवरी को ग्राम पंचायत बुनेड के गांव बुनेड में नि-क्षय शिविर आयोजित होंगे।

चिकित्सा खंड समोट के तहत 26 फरवरी को ग्राम पंचायत गोला के गांव गोला व ग्राम पंचायत बलेना के गांव बलेना, 27 फरवरी को  ग्राम पंचायत रायपुर के गांव रायपुर व ग्राम पंचायत छलारी के गांव छलारी में शिविर आयोजित होंगे।

इसी तरह 28 फरवरी को ग्राम पंचायत समलेऊ के गांव समलेऊ और ग्राम पंचायत बगडहार के गांव बगडहार में शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कुष्ठ रोग निवारण दिवस पर नर्सिंग स्कूल और दिव्य ज्योति स्कूल मंडी के प्रशिक्षुओं ने निकाली जागरूकता रैली  
Next post भुंतर कृषि उपज बाजार में किसानों का एक दिवसीय दौरा, “लघु धारक बागवानी सशक्तिकरण और संबर्धन” पर जागरूकता