Employment Fair: हमीरपुर में 30 बड़ी कंपनियां युवाओं को देंगी रोजगार

आईटीआई, पॉलीटेक्निक और फार्मा के डिप्लोमाधारकों, बीएससी, बीए, बीकॉम, बीटेक, एमबीए और अन्य उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के साथ-साथ आठवीं-दसवीं और 12वीं पास युवाओं को भी रोजगार प्रदान करने के लिए गुरुवार को सलासी स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में होने वाले रोजगार मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला प्रशासन, रोजगार विभाग और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में करवाए जा रहे इस लघु रोजगार मेले में करीब 30 बड़ी कंपनियां युवाओं को जॉब ऑफर लैटर प्रदान करेगी।

 

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए यह लघु रोजगार मेला एक बहुत ही अच्छा अवसर है। क्योंकि इसमें इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, मोर्पेन लैबोरेट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, एमवीएम इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, सिप्ला, प्रॉक्टर एंड गैंबल, लिगेसी फूड्स, टेक महेंद्रा, जस्ट डायल, प्लैनेट स्पार्क, लावा मोबाइल, क्वैस और कई अन्य प्रसिद्ध कंपनियां भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवा सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ इस लघु रोजगार मेले में साक्षात्कार दे सकते हैं। उन्होंने पात्र युवाओं से इस अवसर लाभ उठाने की अपील की है। संवाद

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री कॉलेज कैडर फाइनल सेलेक्शन
Next post ऊना के 12 स्कूलों में इनोवेटिव लैब शुरू, छात्रों में बनेगा वैज्ञानिक दृष्टिकोण, पढ़ाई होगी और आसान