Sofa Cleaning Tips: घर के पुराने सोफों को करना चाहते हैं साफ? आजमा लें ये 2 जबरदस्त नुस्खे, नए की तरह फिर से आ जाएगा निखार

सभी घरों में सोफा सेट पाया जाना सामान्य बात है. इसकी वजह से न केवल बैठने में आराम होता है बल्कि घर का इंटीरियर डेकोरेशन भी बेहतर लगता है.

लेकिन समस्या तब हो जाती है, जब सोफा सेट गंदे हो जाते हैं. ऐसे में समझ नहीं आता कि उन्हें कैसे साफ किया जाए. अगर समय पर सोफा सेट की सफाई न हो तो उनमें बैक्टीरिया-वायरस का जमावड़ा हो जाता है, जिससे बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. आज हम आपको कई ऐसे काम के टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप पुराने सोफे को भी चकाचक चमका सकते हैं.

से करें लेदर के सोफे की सफाई

कई लोगों के घरों में लेदर के सोफे (Sofa Cleaning Tips) होते हैं. ये सोफे काफी महंगे होते हैं और इनका रखरखाव काफी मुश्किल भरा होता है. इस तरह के सोफे की सफाई के लिए हल्के क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए. आप किसी भी बढ़िया कंपनी का क्लीनर खरीदकर लेदर के सोफे साफ करने में इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करते हुए इस बात का खास ध्यान रखें कि इन सोफों के लिए हमेशा सॉफ्ट ब्रश और वैक्यूम क्लीनर का ही इस्तेमाल करें. सोफों के सिरों पर जमी धूल साफ करने के लिए आप सिरके के घोल को पानी में मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

फैब्रिक वाले सोफे की सफाई का तरीका

आजकल काफी घरों में फैब्रिक वाले सोफे पसंद किए जाते हैं. ये सोफे (Sofa Cleaning Tips) देखने में काफी स्मार्ट लगते हैं. इसके साथ ही बैठने के लिहाज से भी ये काफी कंम्फर्ट होते हैं. हालांकि इस तरह के सोफों की सफाई करना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आपके घर में फैब्रिक वाला सोफा है तो आप उसकी सफाई के लिए कुछ खास टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

साबुन के चूरे से बनाएं ये घोल

फैब्रिक वाले सोफों की सफाई (Sofa Cleaning Tips) के लिए आप नहाने के साबुन का 5 चम्मच चूरा ले लें. इसके बाद एक कप पानी गर्म करके उसमें उस चूरे को डाल लें. जब साबुन का घोल बन जाए तो उसमें 2 चम्मच अनोनिया या फिर सुहागा डालें. इसके बाद उस घोल को ठंडा हो जाने दें. घोल के ठंडा होने पर उसे अपने हाथों पर रखकर झाग बनाएं. फिर उस झाग को कपड़े या स्पंज की मदद से सोफे के मैल वाले हिस्से पर लगाकर साफ कर लें. फिर सोफे के ऊपर पंखा चलाकर सूखने दें. थोड़ी देर बाद आपका सोफा पहले की तरह चमकने लगेगा.

 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। Gwnn इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shimla Nagar Nigam: अब होगा महापौर-उप महापौर का चुनाव, इनको मिल सकती है कमान
Next post AI पहुंचा सकता है नुकसान! जानें आखिर क्यों घबराए बड़े-बड़े टेक दिग्गज