आज 24 मार्च 2024, रविवार (24 March 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है.

वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं.

आज 24 मार्च 2024, रविवार (24 March 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है।

-मेष राशि-उपाय-“ॐ कलीं रामाय नमः”
आज शेयर मार्केट में लाभ नहीं रहेगा.जुए,सट्टे व लाटरी के चक्कर में न पढ़े.चोट व दुर्घटना से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. विवाद न करें. आर्थिक समस्या रह सकती है. नए कामों में सफलता मिलेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. खर्च का बोझ बढ़ेगा.जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.

-वृषभ राशि-उपाय-“ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः”
आज राजकीय सहयोग मिलेगा. रुके कार्य पूर्ण होंगे. अध्यात्म में रुचि रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. राज्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में उचित लाभ हो सकेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. जीवनसाथी की उन्नति सामाजिक सम्मान को बढ़ाएगी.

-मिथुन राशि-उपाय-“ॐ चं चन्द्रमसे नमः”
आज योजना फलीभूत होगी.कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकुल रहेंगे .घर-बाहर पूछ-परख बढ़ेगी. कार्यसिद्धि होगी. व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. आत्मविश्वास बढ़ने से व्यापारिक लाभ अधिक होने के योग हैं. यात्रा में सावधानी रखें. जल्दबाजी एवं लापरवाही से कार्य करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएँ.

– कर्क राशि –उपाय –“ॐ श्री सूर्य नारायणाय नमः”-
आज बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. दुसरे के काम मे दखल न दें .यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर बढ़ेंगे. जोखिम न लें. आवास संबंधी समस्या रहेगी. रचनात्मक कामों का प्रतिफल मिलेगा. पूर्व में किए गए कार्यों का शुभ फल प्राप्त हो सकेगा. स्वाध्याय में रुचि बढ़ेगी.

-सिंह राशि-उपाय-” ॐ नमः शिवाय नमः”-
आज फालतू खर्च होगा.किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का आवसर प्राप्त होगा. तनाव रहेगा. विवाद को बढ़ावा न दें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा. आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी. मित्रों की मदद से महत्वपूर्ण कार्य पूरे होने के आसार हैं. साझेदारी में नए प्रस्ताव मिलेंगे.

-कन्या राशि-उपाय-“ॐ श्री राजीव लोचोनाय नमः”
आज समय का सदुपयोग करना सिखें. नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. रोजगार में वृद्धि होगी. यात्रा सफल रहेगी. प्रसन्नता बनी रहेगी. अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखना चाहिए. श्रम अधिक करना होगा. आपके कार्यों की समाज एवं परिवार में आलोचना हो सकती है. व्यापार सामान्य चलेगा.

– तुला राशि -उपाय-“ॐ कलीं मधुसूदनाय नमः”
आज आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. अच्‍छी खबरें मिलेंगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा. आपकी बुद्धिमानी से समस्याओं का समाधान संभव है. सुख-समृद्धि बढ़ेगी.

– वृश्चिक राशि-उपाय-“ॐ कलीं केशवाय नमः”
आज रुके कार्य पूर्ण होंगे. मेहनत सफल रहेगी. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. नई योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. लोगों से भेंट होगी, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे. आलस्य से बचकर रहें. वाणी पर नियंत्रण रखें.

– धनु राशि-उपाय-“ॐ शं शनैश्चराय नमः”
आज शोक समाचार मिल सकता है. भागदौड़ अधिक होगी. थकान रहेगी. वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है. माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. दिन प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा. व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. रुका पैसा प्राप्त होने के योग हैं.

-मकर राशि- उपाय-“ॐ शं शनैश्चराय नमः”
आज पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. दिन प्रतिकूल रह सकता है. सामाजिक स्तर में परिवर्तन एवं प्रतिष्ठा को लेकर चिंतित रहेंगे. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. अधिक लोभ-लालच न करें.

– कुंभ राशि -उपाय-“ॐ सों सोमाय नमः”
आज रोजगार में वृद्धि होगी. संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं. बड़ा लाभ होगा. जल्दबाजी न करें. प्रमाद से बचें. दूरदर्शिता एवं बुद्धिमानी से कई रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. खर्चों में कमी करना होगी. व्यापार में सही निर्णय नहीं लेने से हानि हो सकती है.

– मीन राशि-“ॐ कलीं कृष्णाय नमः”
आज राजकीय सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. थकान रहेगी. व्यवसाय ठीक चलेगा. विवाद से बचें. नए कार्यों में लाभ होने की संभावना है. परिवार की तरक्की होगी. आपको अपने कर्म पर विश्वास रखते हुए कार्य करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post झूठ बोलने और अफ़वाहें फैलाने में बीजेपी नंबर वन : कांग्रेस 
Next post भाजपा की चाल, चेहरा, चरित्र प्रदेश की जनता के सामने बेनकाब : कांग्रेस