BSNL में निकली JTO के लिए बंपर भर्ती, जानिए क्या है आवेदन के लिए प्रॉसेस, किस उम्र के लोग कर सकेंगे अप्लाई
BSNL में निकली JTO के लिए बंपर भर्ती, जानिए क्या है आवेदन के लिए प्रॉसेस, किस उम्र के लोग कर सकेंगे अप्लाई।BSNL JTO Recruitment 2023: बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 11705 जूनियर टेलिकॉम अफसर (JTO) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
JTO BSNL Recruitment 2023 पद पर भर्ती से जुड़ी नोटिफिकेशन भारत संचार निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.bsnl.co.in पर मौजूद है।
ऐसे उम्मीदवार, जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है और जिनके पास भारत सरकार या किसी राज्य के सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग डिग्री या इसके समकक्ष डिग्री ली है, वे भारत संचार निगम लिमिटेड में जूनियर टेलिकॉम अफसर-2023 के आवेदन पत्र भर सकते हैं।
योग्यता और अनिवार्यता का पता लगाने के लिए गाइडलाइंस पढ़ें
भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से जूनियर टेलिकॉम अफसर पद पर भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के तहत, एप्लिकेशन प्रॉसेस जल्द शुरू होगा। उम्मीदवार बीएसएनएल में जेटीओ भर्ती के लिए आवेदन भारत संचार निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, शुल्क और दूसरी अनिवार्यता का पता लगाने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बीएसएनएल जेटीओ नोटिफिकेशन 2023 की गाइडलाइंस को पढ़ लें।
न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें
देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल
Source : “Asianet news हिंदी”
Average Rating