Sonam Wangchuk Protest: क्यों अनशन पर उतरे थ्री इडियट्स के ‘रैंचो’, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

Sonam Wangchuk Protest: क्यों अनशन पर उतरे थ्री इडियट्स के ‘रैंचो’, पीएम मोदी के लिए कही ये बात।संविधान की छठी अनूसूची लागू करने समेत लद्दाख के लिए कई मांगों को लेकर शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक के पांच दिवसीय अनशन का समर्थन करने के लिए सोमवार को सैकड़ों लोग जमा हुए.

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ के एक किरदार के प्रेरणास्रोत और पेशे से इंजीनियर वांगचुक का समर्थन करने वालों में लेह एपेक्स बॉडी ऑफ पीपुल्स मूवमेंड फॉर सिक्स्थ सिड्यूल और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के शीर्ष नेता भी आए.

क्या हैं मांगें

एपेक्स बॉडी और केडीए संयुक्त रूप से चार सूत्री मांग कर रहे हैं, जिनमें लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देना और इलाके को संविधान की छठी अनुसूची के तहत लाना शामिल है. हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख (एचआईएएल) परिसर में वांगचुक ने कहा, ‘आज मेरा सांकेतिक कार्बन निरपेक्ष जलवायु अनशन का आखिरी दिन है और इसमें शामिल होने वाले लोगों का शुक्रगुजार हूं. यह अनशन प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) का ध्यान आकर्षित कराने के लिए था ताकि हमारे नेता उन्हें उनकी चिंताओं और मांगों के बारे में बता सकें.’

वांगचुक ने कहा कि ग्लेशियर समेत हिमालय की रक्षा ज्यादा अहम होनी चाहिए बजाय कुछ ‘कॉरपोरेट की खुशी’ क्योंकि इसका सीधा प्रभाव उप महाद्वीप के लोगों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘सरकार को हिमालय के पर्यावरण के लिए फ्यूचर ओरिएंटेड योजना बनानी चाहिए. उसे लद्दाख को संविधान की छठी अनूसची में शामिल करने के वादे को पूरा करना चाहिए.’

वांगचुक ने धमकी दी कि अगर सरकार की ओर से जवाब नहीं आएगा तो वह अपना विरोध प्रदर्शन तेज करेंगे. उन्होंने कहा, ‘यह महज सांकेतिक विरोध था लेकिन जवाब नहीं मिला तो मैं 10 दिनों के लिए अनशन करूंगा, उसके बाद 15 दिनों का और फिर अंतिम सांस तक अनशन करूंगा.’ एपेक्स बॉडी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद थुपस्तान चेवांग ने घोषणा की कि लद्दाख की पहचान और संस्कृति की रक्षा करने में सरकार की ‘असफलता’ के खिलाफ 31 जनवरी को ‘विशाल रैली’ की जाएगी.

By Zee News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कितने बदले राहुल, कांग्रेस को क्या मिलेगा? 4 एक्सपर्ट्स ने बताया कितनी कारगर रही भारत जोड़ो यात्रा?
Next post क्यों जीतकर भी टेंशन में है AAP, कैसे BJP का फायदा करा सकती है कांग्रेस; यह है पूरा खेल