Sarkari Naukri 2023 : BSF में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल की निकली है भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी 81000 तक सैलरी

Sarkari Naukri 2023 : BSF में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल की निकली है भर्ती, 10वीं-12वीं पास करें आवेदन, मिलेगी।सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल (वेटनरी) और कांस्टेबल (कैनलमैन) के 26 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर करना है.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 मार्च 2023 है. नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में हेड कांस्टेबल (वेटनरी) की 18 वैकेंसी और 8 वैकेंस कांस्टेबल (कैनलमैन) की है. हेड कांस्टेबल (वेटनरी) पद के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही वेटनरी स्टॉक असिस्टेंट का एक साल का कोर्स भी किया होना चाहिए. वहीं, कांस्टेबल (कैनलमैन) पद के लिए उम्मीदारों को 10वीं पास होना जरूरी है. एनिमल हैंडलिंक का दो साल का अनुभव भी जरूरी है.

बीएसएफ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्र सीमा

बीएसएफ में निकली कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन शुरू- 14 फरवरी 2023

आवेदन की अंतिम तिथि-6 मार्च 2023

परीक्षा तिथि- अभी घोषित नहीं हुई है.

वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in

आवेदन शुल्क- 100 रुपये और 47.20 रुपये सर्विस चार्ज

कितनी मिलेगी सैलरी

-हेड कांस्टेबल का वेतनमान 25500-81100/- रुपये प्रति माह होगा.

-कांस्टेबल का वेतनमान 21700-69100/- रुपये प्रति माह होगा.

हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल का शारीरिक मापदंड

-पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई 165 सेमी और महिला की 150 सेमी होनी चाहिए.

-पुरुष अभ्यर्थियों का सीना 76 सेमी (फुलाने के बाद 81 सेमी) होना चाहिए.

फिजिकल एफिसियंसी टेस्ट

दौड़- पुरुषों को 7 मिनट में 1.6 किमी और महिलाओं को 5 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा.

लंबी कूद- पुरुषों के लिए 11 फीट और महिलाओं के लिए 8 फीट. तीन-तीन मौके मिलेंगे.

ऊंची कूद- पुरुषों के लिए 3.5 फीट और महिलाओं के लिए 2.5 फीट. तीन-तीन मौके मिलेंगे.

http://dhunt.in/JAn8p By New 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तुर्किए में भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले वैज्ञानिक ने भारतीय महाद्वीप के बारे में क्या कहा?
Next post चौहान हार्डवयर स्टोर बिथल कुमारसैन में भयंकर आग लगने से करोड़ों की संपति का नुकसान<br>