NDA Recruitment 2023: MTS, LDC पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं-12वीं पास करें अप्‍लाई

NDA Recruitment 2023: MTS, LDC पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं-12वीं पास करें अप्‍लाई।अगर आपने 10वीं, 12वीं पास कर ली है तो आपके लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका आया है। वो भी नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए में।

इस तरह आप किन पदों के लिए कितनी भर्तियां और कहां आवेदन कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं और समय रहते अपना फॉर्म भर सकते हैं।

बता दें कि यह भर्ती राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे में की जाती है। यहां लोअर डिवीजन क्लर्क, पेंटर, ड्राफ्ट्समैन, कुक, फायरमैन, मल्टी टास्किंग स्टाफ समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 251 रिक्तियां जारी की गई हैं। जो इस प्रकार है-



मल्टी टास्किंग स्टाफ – 182
लोअर डिवीजन क्लर्क – 27
पेंटर – 1
सूखाकर्मी – 1
सिविल मोटर चालक – 8
प्रिंटर – 1
सिनेमा प्रोजेक्शनिस्ट – 1
कुक – 12
फायरमैन – 10
लोहार – 1
बेकर – 2
साइकिल रिपेयरर – 5

कहां आवेदन करें
इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ndacivrect.gov.in पर जाना होगा और भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ध्यान दें कि आवेदन विज्ञापन जारी होने के 21 दिनों के भीतर किया जा सकता है। यानी 20 जनवरी तक फॉर्म भर सकते हैं।

आपको नौकरी कैसे मिलेगी?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्क्रीन टेस्ट के जरिए किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए कुल रिक्तियों के 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Source : “Newz Fatafat”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जन आभार रैली: सीएम सुक्खू कल धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम से जताएंगे कांगड़ा का आभार
Next post अमेरिका में मौत की सजा पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला होंगी Amber McLaughlin, आज दिया जाएगा इंजेक्शन