MSc मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब स्कोप

Read Time:12 Minute, 26 Second

हैल्थ केयर सेक्टर में करियर बनाने वाले कोर्सेस में नर्सिंग एक महत्वपूर्ण कोर्सेस में से एक है। नर्सिंग पैरामेडिक कोर्स की लिस्ट में आता है। जिसमें कई प्रकार की स्पेशलाइजेशन कोर्स है।

उम्मीदवार नर्सिंग में बीएससी कोर्स करने के बाद इन स्पेशलाइजेशन कोर्स में मास्टर यानी एमएससी कोर्स कर सकता है। नर्सिंग के जिस स्पेशलाइजेश कोर्स की आज हम बात करेंगे उसका नाम है एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग कोर्स, ये कोर्स पोस्टग्रेजुएट लेवल को प्रोग्राम है। जिसकी अवधि 2 साल की है।

 

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग कोर्स में उम्मीदवार को नर्सिंग के सभी एडवांस पहलुओं के साथ-साथ के मैनेजमेंट स्किल्स और टेक्निकल स्किल्स भी सिखाई जाती है। ताकि कोर्स पूरा कर उम्मीदवार एक पेशेवर के तौर पर किसी भी अस्पताल में कार्य कर रोगियों की आवश्यक देखभाल कर सकें। उम्मीदवारों को बता दें कि उन्हें एमएससी मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में थ्योरी शिक्षआ के साथ-साथ प्रैक्टिकल शिक्षा भी प्रदान की जाती है। ताकि वह वास्तिविकता से भी अवगत रहे हैं और स्थिति का सही मुआयना कर अपने कार्य कर सकें।

 

आज इस लेख के माध्यम से हम उम्मीदवार को बताएंगे एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग क्या है, इसकी कया पात्रता है और किन टॉप कॉलेज से इसकी शिक्षा प्राप्त की जा सकती है और बाद के क्या करियर ऑप्शन है।

 

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग क्या है?

 

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग में एमएससी कोर्स 2 साल की अवधि का पोस्टग्रेजुएशन कोर्स है। जिसकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्र का नर्सिंग या किसी संबंधित विषय में बैचलर की डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है। कोर्स को छात्रों की सहायता के लिए सेमेस्टर सिस्टम से बांटा गया है। जिसके अनुसार कोर्स में छात्रों को 4 सेमेस्टर पढ़ाए जाएंगे। प्रत्येक सेमेस्टर के बाद सेमेस्टर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस कोर्स में उम्मीदवारों को व्यक्ति, परिवार और समुदायों की देखभाल के बारे में पढ़ाया जाता है। जिसमें रोगी के स्वास्थ्य के सभी पहलुओं को उस समय की स्थिति के अनुसार आवश्यक देखभाल की जानकारी दी जाती है। कोर्स में जन्म से लेकर मृत्यू तक जीवन की गुणवत्ता के बारे में भी सिखाया जाता है। जो कि मेडिकल सेक्टर के लिए बहुत आवश्यक है।

 

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग : योग्यता

 

– मेडिकल सर्टिजिकल नर्सिंग कोर्स में प्रेवश के लिए उम्मीदवार का नर्सिंग के किसी कोर्स से पढ़ा हुआ होना आवश्यक है।

 

– उम्मीदवा को बैचलर कोर्स के बार एमएससी कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

 

– जिन कोर्सेस को करने के बाद उम्मीदवार एमएससी मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकता है, वह इस प्रकार है –

 

बीएससी नर्सिंग

बीएससी नर्सिंग ऑनर्स

बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक

– ऊपर दिए कोर्स में उम्मीदवार के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य है।

 

– कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार के पास एक साल का वर्क अनुभव होना अनिवार्य है।

 

– आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए 50 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।

 

– उम्मीवार का आईएनसी और राज्य के नर्सिंग काउंसलिंग में रजिस्टर होना आवश्यक है।

 

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग : प्रवेश

 

कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार का प्रवेश परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है। भारत के कई शैक्षिक संस्थानों द्वारा अपनी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है और कुछ प्रवेश परीक्षा राज्य और राष्ट्र स्तर पर भी आयोजित की जाती है। सभी की योग्यता में अंतर होता है। उम्मीदवार को सलाह है कि वह आवेदन के समय कोर्स की योग्यता को जरूर चेक करें।

 

प्रवेश प्रक्रिया

 

कोर्स में प्रवेश 3 चरणों के अनुसार दिया जाता है जो इस प्रकार है –

 

1. प्रवेश परीक्षा

 

2. काउंसलिंग या इंटरव्यू

 

3. वैरिफिकेशन

 

कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना है। जिसके लिए उन्हें आधिकारक वेबसाइट पर जाना है।

प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अच्छा स्कोर प्राप्त करना है।

रिजल्ट में प्राप्त रैकं के अनुसार उम्मीदवार को इंटरव्यू या काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिसके अनुसार उन्हें प्रवेश प्राप्त होता है।

प्रवेश प्राप्त होने के बाद उम्मीदवार को वैरिफिकेश करना होता है संबंधित संस्थान जाकर और फिस का भुगतान कर उम्मीदवार को प्रवेश प्राप्त होता है।

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग : प्रवेश परीक्षा

कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार एम्स की प्रवेश परीक्षा, एमईटी, डीएसएटी, आईटीएम एनईएसटी और डब्ल्यूपीजीएनएटी आदि जैसी प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकता हैं।

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग : मुख्य विषय

नर्सिंग एजुकेशन

नर्सिंग मैनेजमेंट

नर्सिंग रिसर्च

नर्सिंग रिसर्च एंड स्टैटेस्टिक्स

क्लिनिकल स्पेशलिटि

एडवांस नर्सिंग प्रैक्टिस

हेल्थ पॉलीसी

हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन

मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग ऑब्स्ट्रिकल

एडवांस फार्मोकोलॉजी

कम्यूनिटी हेल्थ नर्सिंग

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग : टॉप कॉलेज

एम्स नई दिल्ली – उपलब्ध नहीं है

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी – 6,010 रुपये

श्री रामचंद्र विश्वविद्यालय चेन्नई – 1 लाख रुपये

एसआरएम यूनिवर्सिटी कट्टनकुलथुर कैंपस, कांचीपुरम – 1.05 लाख रुपये

भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय (बीवीयू), पुणे- 1.3 लाख रुपये

अन्नामलाई विश्वविद्यालय, कुड्डालोर – 1.48 लाख रुपये

सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे – 1.06 लाख रुपये

निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर – 1.63 लाख रुपये

शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा – 1.55 लाख रुपये

बाबा फरीद स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय फरीदकोट 1.96 लाख रुपये

मणिपाल विश्वविद्यालय, मणिपाल – 2.48 लाख रुपये

सविता विश्वविद्यालय, चेन्नई – 1.50 लाख रुपये

एमिटी नर्सिंग कॉलेज, नई दिल्ली – 3.68 लाख रुपये

विनायक मिशन यूनिवर्सिटी, सलेम – 1 लाख रुपये

राष्ट्रीय नर्सिंग शिक्षा संस्थान, चंडीगढ़ – 96,000 रुपये

एमएससी इन मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग : करियर ऑप्शन

कोर्स पूरा करने के बाद उम्मीदवारों के पास कई मेडिकल क्षेत्रों में बहुत से अच्छे जॉब अवसर उपलब्ध है। जिनकी जानकारी उम्मीदवारों के लिए नीचे दी गई है।

रोजगार के क्षेत्र

सरकारी और निजी अस्पताल

 

निजी अस्पताल

 

चिकित्सा प्रयोगशालाएँ

 

चिकित्सा सामग्री लेखन

 

मेडिकल लैब्स

 

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय

 

जॉब प्रोफाइल और सैलरी

 

1. स्टाफ नर्स

 

2. आईसीयू नर्स

 

3. स्कूल नर्स

 

4. हेड स्टाफ नर्स

 

5.नर्सिंग कार्यकारी

 

6. नर्सिंग प्रभारी

 

7. नर्सिंग ट्यूटर

 

8. नर्सिंग पर्यवेक्षक

 

9. क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर

 

10. पैरामेडिक नर्सिंग

 

11. व्यावसायिक स्वास्थ्य नर्स

 

12. एनेस्थेटिस्ट

 

13. अनुभव लैब तकनीशियन

 

14. मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट

 

15. सहायक नर्सिंग अधीक्षक

 

16. ट्यूटर – मनोरोग नर्सिंग

 

17. पैरामेडिक नर्स

 

18. क्रिटिकल केयर नर्सिंग

 

19. आहार विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ

 

20. भ्रूणविज्ञानी

 

21. विशेषज्ञ सलाहकार चिकित्सक

 

22. डायलिसिस तकनीशियन और चिकित्सक

 

23. मेडिकल कोडिंग ट्रेनी

ऊपर दिए गए पदों पर नौकरी कर उम्मीदवार शुरुआती वेतन सालाना 2 से 4 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकता है। लेकिन एक बार अनुभव प्राप्त करने के बाद यही वेतन बढ़ कर सालाना 4 से 7 लाख रुपये तक का हो जाता है।

उच्च शिक्षा।नौकरी की बजाए उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार कोर्स पूरा करने के बाद नीचे दिए गए कोर्सेस के लिए आवेदन कर अपनी शिक्षा का स्तर और बढ़ा सकते हैं।

एमडी मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

डीएम मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

पीएचडी मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

एम.फिल मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग

MD फिजियोलॉजी में कैसे बनाएं करियर, जाने कोर्स, फीस, कॉलेज और जॉब ऑप्शन

 

 

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Shimla: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही JBT TET के बीएड धारकों को कंसीडर न करने से जुड़े मामले पर होगी सुनवाई
Next post 5 सेफ्टी टूल्स महिलाएं हैंड बैग में जरूर रखें साथ, मुसीबत में आएंगे बहुत काम, कैरी करने में भी नहीं होगी दिक्कत
error: Content is protected !!