नवरात्रि व्रत में जरूर ट्राई करें फलाहारी आलू टिक्की, जानिए आसान रेसिपी

नवरात्रि व्रत में जरूर ट्राई करें फलाहारी आलू टिक्की, जानिए आसान रेसिपी ।ये टिक्की की रेसिपी न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है बल्कि झटपट बनकर तैयार भी हो जाती है। यदि आप भी इस नवरात्रि अपने मुंह का जायका बदलने के साथ एक नई रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो बनाएं फलाहारी आलू टिक्की रेसिपी।

फलाहारी आलू टिक्की बनाने के लिए सामग्री:–
-5 उबले हुए आलू
-2 कटी हुई हरी मिर्च
– दरदरी कुटी हुई 8 से 10 काली मिर्च
-बारीक कटा हुआ हरा धनिया
-सेंधा नमक स्वादानुसार
-बारीक कटी हुई अदरक
-घी या तेल आवश्यकता अनुसार
-1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
– 1 कटोरी दही
-1 कटोरी अनारदाना
– चटनी जरूरत के अनुसार

ऐसे बनाएं फलाहारी आलू टिक्की:-
फलाहारी आलू टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए आलू को छीलकर अच्छे से मसल लें। अब इन आलुओं में नमक, धनिया, अदरक, हरी मिर्च, जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिला दें। अब हथेली की सहायता से आलू के मसाला को गोल टिक्की जैसा आकार दें। तत्पश्चात, तवे पर घी लगाकर उस पर मीडियम आंच पर टिक्की को दोनों ओर सेंक लें। अब तैयार टिक्की को प्लेट में निकालकर उसके ऊपर दही, अनारदाना एवं चटनी डालकर गर्मा-गर्म परोसें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अगर आपके बच्चे भी चलाते हैं मोबाइल पर सोशल मीडिया तो स्टडी में हुए खुलासे जानकर उड़ जाएंगे होश
Next post BJP दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण पार्टी, US के लोग जुड़ें, वालस्ट्रीट जर्नल ने लिखा, 2024 में भी जीतेंगे मोदी